Central Florida News 13
Hindi News
Posts  1 - 1  of  1
uttaranchaltoday
हिमाचल में भूकंप से दहशत, शनिवार सुबह महसूस किए गए तीन झटके
Aug 27, 201661
Share on Facebook Tweet on Twitter


हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कम तीव्रता के भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए. फिलहाल किसी के हताहत होने या किसी अन्य नुकसान की सूचना नहीं है. रामपुर प्रमंडल के मजिस्ट्रेट निशांत ठाकुर ने फोन पर बताया कि 15 छोटे झटके महसूस किए गए हैं, जिसके बाद एहतियात के तौर पर सभी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, शिमला जिले में रामपुर के अतिरिक्त कुल्ली जिले के अनी व निर्मद इलाकों में भूकंप का प्रभाव सर्वाधिक देखा जा रहा है.



भूकंप का पहला झटका सुबह 6.44 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 मापी गई. दूसरा सुबह 7.05 बजे महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई. तीसरा झटका सुबह 9.08 बजे महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 मापी गई.

भूकंप के तीनों झटकों का केंद्र कुल्लू क्षेत्र में दर्ज किया गया. जो जमीन से करीब 10 किमी नीचे था.
Save
Cancel
Reply
 
x
OK